फेस अनलॉक फीचर के साथ लांच होगा Oppo A71s, कीमत होगी 10,000 रुपए से भी कम
2/3/2018 11:12:30 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द अपना नया स्मार्टफोन A71s के नाम से लांच करने वाली है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 10,000 रुपए की कीमत के आस-पास लांच कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओप्पो ए71एस में ए71 वाले ही सभी फीचर्स होंगे। Oppo A71s में 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले होगी जिसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल होगा।
स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 GPU, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज होगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। ओप्पो ए71एस में एंड्रॉयड नूगचट 7.1, 3000mAh की बैटरी और एमआई ब्यूटी रिकॉग्निशन होगा।