भारत में केवल 30% महिलाएं ही करती है इंटरनेट का इस्तेमाल
2/21/2018 11:42:19 AM
जालंधरः इंटरनेट ऐंड मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया ने 'इंटरनेट इन इंडिया 2017' नाम से एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें बताया गया है कि भारत में 2017 में इंटरनेट की संख्या केवल 48 करोड थी। वहीं, अब रिपोर्ट के अनुसार दावा किया है कि जून 2018 तक इंटरनेट यूजर्स की संख्या 50 करोड़ को पार कर सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में महिलाअो से ज्यादा पुरुष इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। इस समय भारत में केवल 14 करोड महिलाएं इंटरनेट इस्तेमाल कर रही है, यानी देश में कुल 30 पर्सेंट ही महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल करती है। बता दें कि भारत में अभी ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स शहरी इलाकों के हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या काफी कम है।