यूजर्स के डाटा लीक को लेकर OnePlus ने जारी किया बयान

1/27/2018 3:15:18 PM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस यूजर्स के डाटा को लेकर एक बार फिर विवादों में आ गई है। जानकारी के मुताबिक ट्विटर पर एक यूजर ने दावा किया कि उसके फोन की सारी जानकारी चीन में लगे सर्वर में जा रही है। यूजर को स्मार्टफोन में मौजूद क्लिपबोर्ड एप्प में एक ऐसी फाइल मिली थी जिसमें उसके बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी थी।

 

वहीं वनप्लस ने क्पिलबोर्ड एप्प के जरिए डाटा भेजने की बात से इंकार किया है और कंपनी का कहना है कि यूजर का डाटा ओक्सीजन ऑपरेटिंग के अलावा किसी और सर्वर में नहीं भेजा जा रहा है।

 

इसके अलावा कंपनी ने दावा किया है कि वह जानकारी चीन में बेची गई एक यूनिट में हाइड्रोजनओएस की वजह से दिख रही थी। कंपनी ने यह भी बताया कि जो ऑपरेटिंग लोगों को इस्तेमाल करने के लिए जारी की गई है उसमें उनके डाटा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static