OnePlus ने अनोखे तरीके से उड़ाया Apple का मजाक
1/31/2019 11:58:17 AM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी वनप्लस अपने शानदार स्मार्टफोन्स के चलते दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। वहीं काउंटप्वॉइंट की रिसर्च से बात का खुलासा हुआ है कि एप्पल का प्रीमियम सेगमेंट शिपमेंट 2018 के चौथे क्वॉर्टर में साल दर साल 25% गिरकर 30% रह गया। इस दौरान वनप्लस ने चौथे क्वॉर्टर में 36% मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। जबकि सैमसंग का मार्केट शेयर 26% रहा। आंकड़े आने के बाद वनप्लस ने इंडियन ट्विटर हैंडल इन्हें पेश किया। साथ ही कंपनी ने एप्पल को चिड़ाने के लिए अपने ट्विटर पर लिखा है 'Hey siri, Which is india's No-1 premium smartphone?'
iDare you pic.twitter.com/iSstVVv0aI
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 30, 2019
भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन शिपमेंट 2018 की बात करें तो वह चौथे क्वॉर्टर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंंच गया। जिसमें वनप्लस, एप्पल और सैमसंग की प्रीमियम मार्केट में कुल हिस्सेदारी 92% रही है। बता दें, 2018 में प्रीमियम सेगमेंट में साल दर साल 8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं अक्टूबर से दिसंबर क्वॉर्टर में इसमें 16% की ईयर ऑन ग्रोथ दर्ज की गई है।
चाइनीज कंपनियों से टक्कर के बाद एप्पल को लगातार अपना मार्केट शेयर गंवाना पड़ा है। एनालिस्ट का कहना है कि 2019 भी एप्पल के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकता है। ऐसे में कंपनी को काफी मजबूत रणनीति की जरुरत है।