2 जुलाई को लांच हो सकता है OnePlus 6 का रेड कलर वेरियंट
7/1/2018 12:16:03 PM
जालंधर- चीनी कंपनी वनप्लस ने इस साल अपने OnePlus 6 स्मार्टफोन को लांच किया है। जिसे कंपनी ने मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट के अलावा, मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन में पेश किया गया। वहीं जानकारी के मुताबिक कंपनी 2 जुलाई को वनपलस 6 का लावा रेड वेरियंट लांच कर सकती है। अाइए जानते हैं इसके बारे में...
Now initiating: C61422. Do you wish to continue? https://t.co/QTDxIcWP5N #OnePlus6 pic.twitter.com/mTyjqk5FZZ
— OnePlus (@oneplus) June 29, 2018
ट्विटर अकाउंट पर वीडियो टीज़र
वनप्लस ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो टीज़र में लिखा, 'Now initiating: C61422. Do you wish to continue?' गूगल पर सर्च करने से खुलासा होता है कि C61422 डार्क रेड कलर के लिए आरजीबी कोड है। इससे लगभग पुष्टि हो जाती है कि 2 जुलाई को कंपनी रेड-कलर वाले वनप्लस 6 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
भारत में हो सकता लांच
वनप्लस इंडिया से ऐसे ही एक ट्वीट को साझा किया है, जिससे भारत में भी इसी वक्त के आसपास नया कलर वेरियंट लांच हो सकता है।
नए वेरियंट के स्पेसिफिकेशन्स
हालांकि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, वहीं सूत्रों के मुताबिक इसे 8 जीबी रैम व 256 जीबी वेरियंट में लांच किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा नए वेरियंट को हाल ही में लांच हुए मिडनाइट ब्लैक कलर की तरह 43,999 रुपए में लांच किया जा सकता है। बता दें कि इस स्मार्टफोन की पूर्ण रूप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी।