Lava Red कलर वेरिएंट के साथ लांच हुअा वनप्लस 5T

11/29/2017 12:54:23 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने वनप्लस 5T स्मार्टफोन के नए लावा रेड कलर वेरियंट को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 35,000रुपए रखी है। बता दें कि वनप्लस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 5T को भारत में 16 नवंबर को पेश किया है। ये स्मार्टफोन केवल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। अब देखना ये होगा कि कंपनी लावा रेड कलर वेरियंट को भारत में लॉन्च करती है या नहीं। बात करें कीमत की तो वनप्लस 5T स्मार्टफोन 6GB रैम व 8GB रैम वाले दो वेरियंट्स के साथ है जिसमें 6GB रैम वेरियंट की कीमत 32,999 रुपए, जबकि 8GB रैम वेरियंट की कीमत 37,999 रुपए है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.01 इंच का फुल HD ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। साथ ही लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर और एड्रिनो 540 GPU पर चलेगा। इसमें 6GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज व 8GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले दो वेरिएंट्स है।


 
कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर f/1.7 अपर्चर, सोनी IMX 398 सेंसर, 1.12 माइक्रोन पिक्सल साइज, डुअल LED फ्लैश और 27.22 मिमी की फोकल लेंथ के साथ है। वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जिसमें f/1.7 अपर्चर, सोनी IMX376K सेंसर, 1.0 माइक्रोन पिक्सल साइज और फोकल लेंथ 27.22 मिमी है और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सोनी MX371 सेंसर, f/2.0 अपर्चर और 1.0 माइक्रोन पिक्सल साइज के साथ है।


  
कनैक्टिविटी के लिए इसमें MIMO 2x2, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटुथ 5.0, NFC, हैडफोन जैक, GPS, GLONASS, BeiDou, USB टाइप C 2.0, फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल सिम आदि हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static