OnePlus 5T की लांचिग तारीख का हुअा खुलासा
11/7/2017 5:30:09 PM

जालंधर- OnePlus 5T की लांचिंग तिथि की आॅफिशियल पुष्टि हो चुकी है जिसमें कंपनी ने बताया है कि यह स्मार्टफोन 16 नवंबर को Brooklyn, New York में आयोजित एक इवेंट के दौरान ग्लोबली लांच होगा।
इसके अलावा कंपनी ने OnePlus 5T की भारत में उपलब्धता की जानकारी दी है, जिसके अनुसार OnePlus 5T अमेजन इंडिया और oneplusstore.in पर 21 नवंबर से शाम 16.30 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आॅनलाइन सेल के लिए अलावा कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में आॅफलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराएगी।
OnePlus 5T के बारे में कंपनी के सीईओ Pete Lau ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की हैं। जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले नए स्मार्टफोन की कीमत $600 यानि लगभग 39,000 रुपए तक हो सकती है।