जल्द लांच होगा नूबिया का नया स्मार्टफोन, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

4/18/2018 1:15:16 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया जल्द अपना नया स्मार्टफोन लांच करने वाली है। दरअसल, चायनीज सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर Z18 नाम से एक नया स्मार्टफोन लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन TENAA (टेना) पर मॉडल नंबर NX606J के साथ है। वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन की फ्रंट और बैक से कुछ तस्वीरें भी हैं जिससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च नूबिया Z18 मिनी की तरह ही दिखता है।

 

लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 5.99-इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले होगी जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2160 x 1080 पिक्सल्स होगा। इस डिवाइस में 6GB/8GB रैम जबकि 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज होगी। स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर व एड्रिनो 630 GPU पर आधारित हो सकता है।  नूबिया Z18 में 24-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static