Nubia जल्द पेश कर सकता है गेमिंग स्मार्टफोन

2/3/2018 12:20:33 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nubia एक गेमिंग स्मार्टफोन बनाने की योजना बना रही है। Nubia के CEO Ni Fei ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि Ni Fei ने इस फोन के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से पेश किए जाने वाला गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Z18 होगा, जिसमें काफी हार्डकोर गेम्स के लिए पेश किया जाएगा। अफवाह है कि Z18 बोर्डलैस फुल स्क्रीन डिजाइन और स्नैपड्रेगन 845 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा।

 

वहीं, कंपनी Nubia Z18 को भी 8जीबी रैम के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा फोन में हाई-एंड गेमिंग को सपोर्ट करने वाले स्पेसिफिकेशन दिए जाने की उम्मीद है।  Gizmochina की वेबसाइट पर Weibo पर किए गए पोस्ट में Ni Fei ने पुष्टि की कि कंपनी एक गेमिंग फोन पर काम कर रही है। इस पोस्ट में Ni Fei ने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट है, जिनमें से एक mysterious स्मार्टफोन में “King of Glory” गेम खेलता हुआ दिखाई दे रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static