अब अाप Amazon Echo के जरिए सुन सकेगें ऑल इंडिया रेडियो

1/28/2018 10:20:17 AM

जालंधरः अगर अाप भी ऑल इंडिया रेडियो (AIR) के शौकीन है तो यह खबर अापके लिए खास हो सकती है। बता दें कि रेडियो को फिर से लोगों तक पहुंचाने के लिए ऑल इंडिया रेडियो (AIR) ने अमेजन से हाथ मिलाया है, इसके बाद आप अमेजन एको डिवाइसेज पर भी ऑल इंडिया रेडियो चैनल्स को सुन पाएंगे।
 


इसके अलावा एआईआर के महानिर्देशक एफ शहरयार ने कहा, ‘अब लोग दुनिया के किसी भी कोने से अमेजन इको में वॉयस कमांड दे कर AIR की स्थानीय और वैश्विक सेवा तक पहुंच सकते हैं।’  बता दें कि ऐमजॉन एको आर्टिफिशल इंटेलिजेंस आधारित एक ऐसा डिवाइस है, जो वॉइस कमांड पर काम करता है। उन्होंने ये भी कहा कि, 'हम खुद को बदलती तकनीक के साथ बदल रहे हैं। हमने 10 दिन पहले ऐमजॉन से करार किया है और जल्द ही यह प्रॉजेक्ट शुरू हो जाएगा।' इसके अलावा 27 ग्लोबल सर्विसेज भी एआईआर के पास हैं, यह सभी अमेजन एको पर भी उपलब्ध होंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static