अब Hike एप्प से भी कर सकेंगे Ola कैब बुक

2/14/2018 11:31:20 AM

जालंधरः कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला ने भारतीय मैसेजिंग प्लेटफार्म Hike मैसेंजर के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इसके बाद यूजर्स हाइक एप्प से भी ओला कैब आसानी से बुक कर सकेंगे। वहीं, पेमेंट करने के लिए यूजर्स हाइक पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे। आपको बता दें कि हाइक एप्प के जरिए आप ओला कैब की सभी सर्विसेज ले सकते हैं जिनमें Micro, Prime, Lux और Auto शामिल हैं।

 

कैसे करें बुकिंग

बुकिंग के लिए हाइक एप्प के ME टैब पर टैप करके सर्विस को एक्सेस करें और फिर जिस तरह ओला कैब के एप्प में बुकिंग होती है उसी प्रकार हाइक एप्प से बुकिंग करें। पेमेंट आप हाइक वॉलेट से कर सकते हैं और इसमें आपको कैशबैक भी मिलेगा।

 

हाइक के फाउंडर और सीईओ कैविन भारती मित्तल ने इस खास मौके पर कहा, 'हमें इसकी घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे यूजर्स हाइक ऐप के जरिए ही ओला कैब की बुकिंग कर सकेंगे और इसी के साथ कैब सर्विस देने वाला हाइक देश का पहला मैसेंजर एप्प बन गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static