अब अमेजन के जरिए भी बुक कर सकते हैं कावासाकी निंजा 300
3/25/2021 3:34:04 PM

ऑटो डैस्क। अगर आप नई कावासाकी निंजा 300 बीएस6 बाइक को लेना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग अमेजन इंडिया की वैबसाइट और एप्लीकेशन पर भी कर सकते हैं। आप ऑनलाइन 3000 रुपए देकर प्री-बुकिंग वाउचर खरीद सकते हैं। बाइक की कीमत चुकाते समय इस वाउचर की कीमत को एडजस्ट कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि कावासाकी ने अपनी इस अपडेटेड निंजा 300 बीएस6 बाइक को 3.18 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। खास बात यह भी है कि इस बाइक को भारत में ही असेम्बल किया जा रहा है।
फीचर की बात करें तो इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। निंजा 300 में बीएस 6 कम्प्यांट वाला 296 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जोकि 38.4 bhp की अधिकतम और 27 Nm का पीक टॉर्क जैनरेट करता है। इसमें आपको सेमी-डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा। बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स 37 मिलीमीटर का दिया गया है। व्हील्स 17 इंच के हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें डुअल-चैनल एबीएस फीचर भी है।