बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ नोकिया का यह स्मार्टफोन

11/24/2017 12:13:58 PM

जालंधरः HDM ग्लोबल कंपनी नोकिया ने हाल ही में अपना नोकिया 2 स्मार्टफोन को 6,999 रुपए की कीमत के साथ भारत में लांच किया है। वहीं, आज यह स्मार्टफोन देश के सभी बड़े रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। बता दें कि ग्राहक नोकिया 2 स्मार्टफोन को Pewter/Black, Pewter/White और Copper/Black कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। 


नोकिया 2 के फीचर्स

 

डिस्प्ले  5 इंच की डिस्प्ले (रेज्योलेशन 1280 x 720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  स्नैपड्रैगन क्वॉड-कॉर 212 प्रोसैसर
रैम  1GB
इंटर्नल  स्टोरेज  8GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  128GB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  4100mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई, हॉटस्पॉट और ब्लूटूथ 4.1

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static