4000mAh की बैटरी से लैस है नोकिया का यह शानदार स्मार्टफोन

5/30/2018 10:36:25 AM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने अपने नए Nokia 2.1 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 7,800 रुपए रखी है और यह जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगें। यह पिछले साल पेश किए गए बैटरी सेंट्रिक स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड वर्जन है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को Blue/Copper, Blue/Silver और Gray/Silver कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। 

 

Nokia 2.1 के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल्स है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसैसर के साथ इसमें 1 जीबी रैम व 8 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढाया जा सकता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन एंड्रिनो 308 पर कार्य करता है।

 

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। एंड्रॉयड Oreo (Go एडिशन) पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो फोन को पावर देती है।

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटुथ 4.2, माइक्रोयूएसबी 2.0, वाई-फाई 802b/g/n जैसे फीचर्स दिए गए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static