Nokia 9 PureView स्मार्टफोन में पकड़ी गई सुरक्षा खामी, बबल-गम से अनलॉक हो रहा फोन
4/25/2019 10:02:13 AM

गैजेट डैस्क : नोकिया 9 प्योरव्यू स्मार्टफोन में एक ऐसी सुरक्षा खामी सामने आई है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। स्मार्टफोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जोकि एक बबल-गम से अनलॉक हो रहा है। इस समस्या को वीडियो के जरिए दिखाए जाने के बाद नोकिया की स्वामित्व वाली कम्पनी एचएमडी ग्लोबल की ओर से एक सॉफ्वेयर अपडेट रिलीज किया गया है। इसके लेकर दावा किया जा रहा है कि इससे समस्या ठीक हो जाएगी।
@NokiaMobile @TechAltar here is another video of Nokia 9 being unlocked with a chewing gum packet. Phone has no tempered glass screen protector and display was cleaned before recording. pic.twitter.com/GqBVhmTiTZ
— Decoded Pixel (@decodedpixel) April 22, 2019
नोकिया 9 प्योरव्यू यूजर ने ट्विटर पर एक विडियो शेयर की है जिसमें decodedpixel नाम के इस ट्विटर यूजर ने फिंगरप्रिंट से जुड़ा इश्यू दिखाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फोन किसी अनरजिस्टर्ड फिंगरप्रिंट व बबल-गम के पैक से अनलॉक हो रहा है। यूजर ने बताया है कि फोन एक सिक्के की मदद से या फिर लैदर ग्लव्स से भी अनलॉक हो जाता है।
- यूजर की मानें तो नोकिया कस्टमर सर्विस से बात करने के बाद उन्हें फिंगरप्रिंट एक बार फिर से रजिस्टर करने को कहा गया, लेकिन ऐसा करने पर भी समस्या ठीक नहीं हुई। ऐसे में माना जा रहा है कि सॉफ्टवेयर अपडेट से ही यूजर की इस समस्या को ठीक किया जाएगा।