ड्यूल रियर कैमरे के साथ भारत में लांच हुअा नोकिया 8 सिरोको स्मार्टफोन

4/4/2018 1:50:50 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने अपने नए स्मार्टफोन नोकिया 8 Sirocco को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपए रखी है।  यह कंपनी का प्रीमियम फोन है और इसका डिजाइन बेहतरीन है। फोन को सिंगल पीस स्टेनलेस स्टील पर पेश किया गया है और इसमें आपको डुअल कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलेगा। वहीं, कंपनी ने फ्रंट और बैक में ग्लास का उपयोग किया है जो आपको शानदार अहसास कराएगा।
 
Nokia 8 Sirocco के फीचर्सः

 डिस्प्ले      5.5 इंच पीओएलईडी स्क्रीन (1080x1920 pixels)
 प्रोसैसर      क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर
 रैम       6GB
 इंटर्नल  स्टोरेज    128GB
 माइक्रोएसडी  कार्ड  256GB 
 रियर कैमरा  12MP+13MP
 फ्रंट कैमरा   5MP
 बैटरी      3260mAh
  अॉपरेटिंग  सिस्टम    एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
 कनैक्टिविटी      4जी वीओएलटीई, ब्लूटुथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो जैक

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static