अाज भारत में लांच होगा Nokia 7 स्मार्टफोन, ऐसे देखें इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

10/31/2017 9:42:49 AM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल की स्वामित्व कंपनी नोकिया आज भारत में आयोजित होने वाले एक इवेंट के दौरान अपना नया स्मार्टफोन Nokia 7 पेश कर सकती है। बता दें कि कि हाल ही में कंपनी ने इस डिवाइस को दूसरी इंटरनेशनल मार्केट्स में पेश किया था। HMD Global द्वारा लांच इवेंट की शुरुआत दोपहर 11:30 बजे होगी। अगर आप HMD ग्लोबल द्वारा भारत में आयोजित किये जा रहे इस इवेंट को अपने फोन या डेस्कटॉप पर लाइव देखना चाहते हैं, तो आप इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

 
HMD-Nokia-7-invite

Nokia 7 के फीचर्स

 डिस्प्ले      5.2 इंच 
  प्रोसैसर  क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसैसर  
  रैम     4GB/6GB
 इंटर्नल  स्टोरेज    64GB
  रियर कैमरा   16MP 
  फ्रंट कैमरा  5MP
 बैटरी   3,000mAh
 ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 नॉगट
 कनैक्टिविटी   वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एनएफसी


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static