6 इंच की डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरे के साथ भारत में लांच हुआ नोकिया 7 प्लस

4/4/2018 2:05:32 PM

जालंधर : एचएमडी ग्लोबल स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने आज अपने यूजर्स के इंतजार को खत्म करते हुए अपने नए स्मार्टफोन नोकिया 7 प्लस को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 25,999 रुपए है और यह स्मार्टफोन 20 अप्रैल से आॅनलाईन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर प्री-आॅर्डर के लिए लिस्ट हो जाएगा। वहीं, इसकी बिक्री 30 अप्रैल से शुरु होगी। 

 

नोकिया 7 प्लस के फीचर्सः

डिस्प्ले  6 इंच (2160 x 1080 pixels
प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  12+13MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  3,800mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटुथ,  हैडफोन जैक 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static