भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा नोकिया 6 स्मार्टफोन
2/20/2018 3:54:48 PM
जालंधरः HMD ग्लोबल कंपनी नोकिया ने कुछ समय पहले अपने नोकिया 6 स्मार्टफोन के नए वेरियंट को लांच किया था जोकि 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है। ये नया स्मार्टफोन 16,999 रुपए की कीमत के साथ है और बिक्री के लिए एक्सक्लूजिव रूप से फ्लिपकार्ट पर आज दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नोकिया 6 में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920x1080 पिक्सल्स है। यह डिवाइस ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर व एड्रिनो 505 GPU के साथ चलता है। अब इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स- 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। इसके इंटर्नल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
वहीं बात करें इसके कैमरे की तो, इसमें 16-मेगापिक्सल का LED फ्लैश और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके अलावा, इसमें 3000mAh की नॉन-रिमूवेबल पावर बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 4G LTE, वाई-फाई (802.11 b/g/n), ब्लूटुथ 4.1, GPS, OTG सपोर्ट आदि हैं।