जल्द ही लांच होगा नोकिया 6(2018) स्मार्टफोन
12/12/2017 2:10:22 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया जल्द ही नोकिया 6 का नया सक्सेसर वर्जन जल्दी ही लांच करने वाली है। कंपनी इस नोकिया 6(2018) पर काम रही है। वहीं, लांच से पहले इसको चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट टेना पर मॉडल नंबर TA-1054 के साथ देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, जिसके साथ इसमें डुअल सिम की सुविधा भी दी गई है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 3GB रैम व 32GB इंटर्नल स्टोरेज हो सकती है। ये नया स्मार्टफोन 5.5 इंच डिस्प्ले के साथ होगा, जिसका असपैक्ट रेशियो 18:9 होगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप और स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट भी होगा। वहीं फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले भाग में दिया जाएगा।