जल्द लांच हो सकता है नोकिया 3310 का 4जी वेरियंट
12/20/2017 3:17:46 PM
जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया जल्द अपने 3310 का 4जी वर्जन पेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी नोकिया 3310 के नए अवतार को 2018 तक लॉन्च कर सकती है। ये फोन नोकिया का फीचर फोन होगा, जो 4जी क्षमताओं से लेस होगा। बता दें कि नोकिया का यह स्मार्टफोन डुअल सिमकार्ड के साथ आएगा। इस फोन का डायमेंशन 133×68 मिलीमीटर होगा।
वहीं, साइज की बात करें, तो ये स्मार्टफोन नोकिया के एंट्री लेवल स्मार्टफोन नोकिया 2 से थोड़ा छोटा और नोकिया फीचर फोन 3310 से थोड़ा बड़ा होगा। FCC लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन GSM/WCDMA/LTE मोबाइल होगा, जो 4G, ब्लूटूथ, वाईफाई, एफएम और VoLTE सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा नोकिया का यह मोबाइल फोन क्वार्टी कीबोर्ड डिजाइन के साथ आ सकता है। फोन में 3.3 इंच की डिसप्ले होगी, जिसका रिजॉल्यूशन 480×480 होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 230 प्रोसेसर होगा और ये Kai OS पर चलेगा।

