Nissan भारत में बनाएगी सस्ती इलैक्ट्रिक कार, जानें डिटेल

1/14/2018 9:25:27 PM

जालंधर- भारत में इलैक्टरिक वाहनों के बढ़ते हुए रुझान को देखते हुए जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान इलैक्ट्रिक कार तैयार की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी भारत में अपनी इलैक्ट्रिक कार को 7 लाख की कीमत में लांच कर सकती है जोकि कंपनी की बजट कार होगी। इसके अलावा निसान भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बना रही है।

 

निसान के इलैक्ट्रिक कारों के वैश्विक निदेशक निकोलस थोमस ने कहा, "अगर कंपनी ई-कारों को भारत में अच्छी मात्रा में बेचना चाहती है, तो हमें स्थानीय रूप से निर्माण करना होगा।" इसके अलावा थोमस कहा कि कंपनी ई-वाहनों के विकास पर नजर रख रही है और भारत सरकार की ओर से इलैक्ट्रिक कारों पर अभी स्पष्टता आने की जरूरत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static