Nissan 2022 में लांच कर सकती है अपनी ऑटोनोमस कारें
12/8/2017 8:50:57 PM

जालंधर- भारत में पिछले कुछ समय से ऑटोनोमस (ड्राइवरलेस) ड्राइविंग सेक्टर में कंपनियो के बढ़ते रूझान को देखते हुए जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान अपनी पहली आॅटोनॉमस कार को 2022 तक भारत में लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी ड्राइवरलेस कारों का मार्च 2018 से जापान में टेस्ट रन करने के लिए भी तैयार है। बता दें कि मर्सिडीज पहले ही ड्राइवरलेस ट्रक्स और बसों को यूरोप के कई शहरों में टेस्ट कर चुकी है।
निसान दो नई लीफ इलेक्ट्रिक कारें भी तैयार कर रही है, जिनमें सेंसर्स और कैमरे लगे होंगे। निसान गूगल वाएमो और टेस्ला को इलेक्ट्रिक कार सेक्टर में चुनौती देना चाहती है। वोल्वो भी ड्राइवरलेस तकनीक पर काम कर रही है। वहीं दावा किया जा रहा हैे कि अमरीकी कंपनी जनरल मोटर्स से भी इसका मुकाबला होना है जो कि इलेक्ट्रिक कारों की तकनीक पर काम कर रही है।