Instagram में शामिल हुअा नया फीचर, जानें खासियत

2/3/2018 3:58:59 PM

जालंधरः लोकप्रिय फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने बिजनेस प्रोफाइल के लिए काम का फीचर जारी किया है। इसमें यूजर्स अब पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शिड्यूल कर सकते हैं, हालांकि आम यूजर्स के लिए अभी को इस फीचर के लिए इंतजार करना होगा। इसमें आप थर्ड पार्टी सोशल मीडिया मैनेजर साइट की मदद से ही पोस्ट शिड्यूल कर सकेंगे। यानी अब आप HootSuite और Sprout Social जैसी साइट के जरिए पोस्ट को शिड्यूल कर सकेंगे।

 

इसके अलावा आप फेसबुक मार्केटिंग पार्टनर्स के जरिए भी पोस्ट को शिड्यूल कर सकेंगे। वहीं कंपनी ने कहा है कि साल 2019 की शुरुआत में इस फीचर को जेनरल प्रोफाइल के लिए भी जारी कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static