इको स्मार्ट फीचर के साथ लांच हुआ नया 32 इंच LED TV

7/25/2017 5:27:20 PM

 जालंधर - LED TV के चाहने वालों के लिए Noble Skiodo कंपनी ने 32 इंच HD रेडी Led TV (32CN32P01) को 14,999 रुपए कीमत में लांच किया है, साथ ही इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर उपलब्ध कर दिया गया है। 

1366×768 पिक्सेल रेसोलुशन पर काम करने वाले इस TV को 178 डिग्री व्यइंग एंगल पर देखा जा सकता है। साउंड आउटपुट के लिए इसमें 10Wx2 स्पीकर्स और इन-बिल्ट एम्पलीफायर मौजूद है, जो साउंड आउटपुट को 5 गुणा बढ़ा देता है। इस TV में MPEG4/H264, VGA पोर्ट, 2 HDMI पोर्ट, USB और डिजिटल मीडिया प्लेयर आदि की सपोर्ट मौजूद है। इस टीवी के खास फीचर्स की बात की जाए तो इसमें Eco स्मार्ट फीचर दिया गया है जो इसे बिना देखे जाने पर ऑटोमेटिकली बंद कर देता है।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static