CES 2019: पैरालिसिस से ग्रस्त रोगी अब आसानी से उठा सकेगा सामान

1/11/2019 12:08:01 PM

- बनाया गया NeoMano स्मार्ट ग्लव

गैजेट डेस्क- CES 2019 में Neofect कम्पनी द्वारा ऐसे स्मार्ट ग्लव को पेश किया गया है जो हैंड पैरालिसिस से ग्रस्त बच्चों को चीजों को उठाने में मदद करेगा।कम्पनी के एक्सपर्ट्स ने इवैंट में कहा है कि NeoMano स्मार्ट ग्लव को खास तौर पर पैरालाइकड हैंड से चीजों पर पकड़ बनाने के लिए लाया गया है।

PunjabKesari
इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति इस स्मार्ट ग्लव को पहन कर दातों को ब्रश कर सकता है, दरवाजे को खोल सकता है व चाय से भरे कप को खुद उठा कर चाय पी सकता है। इसके साथ डिटैचेबल मोटर लगी है जो AAA बैटरीज की मदद से लगातार 8 घंटों तक इसका उपयोग करने में मदद करती है। वहीं एक ब्लूटुथ कन्ट्रोलर भी बनाया गया है जो स्मार्ट ग्लव को दूसरे हाथ से ऑप्रेट करने में मदद करता है। इसे जून के महीने तक बाजार में लाया जाएगा, फिलहाल इसकी कीमत 1,999 डॉलर (1 लाख 41 हजार रुपए) होने का अनुमान है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static