MWC 2018 : AI पर काम करता है यह रोबोट
3/1/2018 2:05:29 PM

जालंधरः जर्मनी की वित्तीय सेवा प्रदाता कम्पनी डेमलीर (Daimler) ने नए ह्यूमन कन्सैप्ट से पर्दा उठाया है जो भविष्य में इंसान और मशीन के बीच कम्युनिकेशन बैरियर (संचार बाधा) को खत्म कर देगा। इस साराह 'Sarah' नामक रोबोट को AI यानी आर्टिफिशीयल इंटैलिजेंस तकनीक पर बनाया गया है और यह देखने मात्र से हू-ब-हू इंसान की तरह लगती है।
- इस कारण बनाया गया रोबोट
इसे खास तौर पर सही समय पर बिना वक्त खराब किए सही जानकारी देने के लिए बनाया गया है। कम्पनी के चीफ इनफोर्मेशन ऑफिसर ने बताया है कि हमने इस रोबोट को आर्टिफिशीयल और इमोशनल इंटैलिजेंस से बनाया है। यह डिजीटल ह्यूमन हमारी फाइनैशनल सर्विसेज(वित्तीय सेवाएं) से लोगों को रू-ब-रू करवाएंगे जिससे उन्हें और बेहतर एक्सपीरिएंस मिलेगा। यह रोबोट कार फाइनैंसिंग, इंश्योरेंस व कार शेयरिंग कम्पनियों के काफी काम आएगा।