MWC 2018: सोनी ने Xperia XZ2 और Xperia XZ2 कॉम्पैक्ट दो नए स्मार्टफोन्स
2/26/2018 2:09:12 PM

जालंधरः बार्सिलोना में आयोजित हो रहे MWC 2018 इवेंट के दौरान जापान की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स Xperia XZ2 and एक्सपीरिया XZ2 Compact को पेश कर दिया है। कलर अॉप्शन की बात करें तो एक्सपीरिया XZ2 स्मार्टफोन को लिक्विड सिल्वर, लिक्विड बेलैक, डीप ग्रीन और पिंक कलर में पेश किया गया है। वहीं, Xperia XZ2 कॉमपैक्ट स्मार्टफोन को व्हाइट सिल्वर ब्लैक, मॉस ग्रीन और कोरल पिंक कलर वेरियंट में पेश किया गया है।
सोनी एक्सपीरिया XZ2
इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की डिस्प्ले दी घई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें 1.77 GHz अॉक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 19 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 अोरियो सिस्टम पर अधारित है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4जी VoLTE, वाई-फाई(802.11 b/g/n), ब्लूटुथ5, जीपीएस, यूएसबी 3.1 और 3.5 एमएम अॉडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल है।वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3180mAh की बैटरी दी गई है।
सोनी एक्सपीरिया XZ2 कॉम्पैक्ट
इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें 19-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल वाइड एंगल फ्रंट फेसिंग कैमरा है। XZ2 Compact को मार्च में एंड्राइड ओरियो के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,870mAh की बैटरी दी गई है।