मोटोरोला ने अपने इन डिवाइसिस के कैमरा को किया अपडेट, मिलेंगे कई फीचर्स

6/11/2018 11:03:04 AM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने मोटो कैमरा एप्प में एक नया अपडेट रोलआउट किया है, जो कंपनी के कई मोटो डिवाइसिस के लिए होगा। रिपोर्ट के अनुसार, इस अपडेट में कैमरा इंटरफेस को बदल दिया गया है। कंपनी के C, E, G, M, X, Z, Maxx और टर्बो Turbo लाइनअप में इस अपडेट को देख पाएंगे। इस अपडेट से गूगल फोटो के इंटिग्रेशन, लेंस और यूट्यूब लाइव में बदलाव किया जाएगा।

PunjabKesari

वहीं, हाल ही में कपनी ने अमेरिका में अपने Moto Z3 Play को लांच किया था। लेकिन,  भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन को लांच नहीं किया है। यूजर्स के लिए इस नए अपडेट को कंपनी ने गूगल प्ले स्टोरे के माध्यम से रोल अाउट किया है। इस अपडेट सॉफ्टवेयर में यूजर्स Motor’s “Best Shot” और “Portrait” modes को क्लिक कर पाएंगे।

 

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अब अपने यूजर्स को सिंगल फिंगर अप और डाउन के माध्यम से इमेज को जूम करने का ऑप्शन दे रही है। इसके साथ ही कई बग्स को भी कंपनी ने फिक्स किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static