मोटोरोला ने भारत में लांच किए नए Moto Mods
12/16/2017 10:19:42 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटरोला ने दिल्ली में आयोजित हुए एक इवेंट के दौरान अपने तीन नए मोटो मोड्स GamePad Mod, JBL SoundBoost 2 और मोटो TurboPower Pack के नाम से लांच किए है। जिसमें से मोटो GamePad Mod और JBL SoundBoost 2 की कीमत 6,999 रुपए और मोटो TurboPower Pack की कीमत 5,999 रुपए है।
Motorola Mobility इंडिया के एमडी Sudhin Mathur ने भी एक ट्विट कर कहा है कि अगर आपको गेमिंग और म्यूजिक सुनना पसंद है लेकिन, फोन चार्जिंग परेशानी है तो हम आपको लि एक सरप्राइज ला रहे हैं। हमारे साथ बने रहें।
बात दें कि मोटो Mod आपको ZINK पेपर पर 2 x 3-इंच की छोटी तस्वीरें तुरंत प्रिंट करने की सुविधा देता है। इसके अलावा आप अपने फोन के कैमरे से सीधे तस्वीरें प्रिंट कर सकते हैं, साथ ही फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया साइट और इंस्टाग्राम से भी प्रिंट कर सकते हैं।