इन खास फीचर्स के साथ मोटोरोला ने पेश किया नया मोटो मॉड

4/12/2018 1:09:00 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी मोटोरोला ने एक नया मोटो मॉड पेश किया है जो मोटो स्टीरियो स्पीकर मॉड के नाम से है। कंपनी ने इसकी कीमत 59.99 डॉलर यानी लगभग 3919 रुपए रखी है। ये नया मॉड ब्लैक, ब्लू और रेड कलर के ऑप्शंस के साथ है। इस नए मोटो मॉड की खास बात है कि इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती, जिसका मतलब है भी है कि ये स्मार्टफोन की बैटरी से चलता है। 

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इस नए मोटो स्टीरियो स्पीकर मॉड में एक इंटीग्रेटेड किकस्टैंड दिया गया है जिससे कि इसे कहीं भी किसी भी फ्लैट जगह पर रखकर वीडियो या मूवीज को आसानी से देखा जा सकता है। वहीं इसके स्पीकर के माध्यम से यूजर चाहें तो कॉल्स को भी रिसीव कर सकते हैं जिसके लिए भी किसी अन्य प्रकार की कनेक्टिविटी या वायर आदि की आवश्यकता नहीं पड़ती। इस मॉड में 2 स्पीकर्स दिए गए हैं जोकि 28 मिमी डायमीटर के साथ हैं, वहीं इसका स्टीरियो साउंड 80 dB लाउडनैस के साथ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static