भारत में जल्द लांच होगा Moto Z2 Force स्मार्टफोन

2/4/2018 1:06:53 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो जल्द भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto Z2 Force के नाम से लांच कर सकती हैं। कंपनी ने यह स्मार्टफोन पिछले साल US में $799(लगभग 51,000 रुपए) की कीमत के साथ लांच किया था। बता दें कि ये फोन 3 कलर वेरियंट में आता है, फाइन गोल्ड, लूनर ग्रे, और सुपर ब्लैक।

 

Z2 Force शैटर शील्ड टेक्नोलॉजी के साथ 5.5 इंच QHD POLED डिस्प्ले से लैस है। डिस्प्ले में 5 लेयर प्रोटेक्शन मौजूद है, जो इसे टूटने या स्क्रैच होने से बचाता है। यह डिवाइस मॉड्यूलर ‘Z’ सीरीज़ के तहत फ्लैगशिप हार्डवेयर के साथ आता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट द्वारा संचालित है। ये डिवाइस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।फोन का फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा है। ये काफी स्लीम फोन है, जिसकी बैटरी 2730 mAh और 3.5mm हेडफोन जैक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static