भारत में Moto Z2 Force स्मार्टफोन की बिक्री हुई शुरू
2/22/2018 1:32:13 PM
जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में भारत में अपना नय़ा Moto Z2 Force को लांच किया था। वहीं, अब इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है। इस फोन को आईसीआईसीआई के क्रेडिट या डेबिड कार्ड से खरीदने पर 2,500 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी अपने भारतीय यूजर्स को खास तौर पर मोटो जेड2 फोर्स के साथ मोटो टर्बो पावर मॉड सिर्फ 1 रुपये में देगी जिसमें 3490mAh की बैटरी मिलेगी। इस मॉड की कीमत 5,999 रुपए है लेकिन फोन के साथ यह फ्री में मिलेगा। इस फोन की कीमत 34,999 रुपए होगी। फोन के साथ 18,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 12 मेगापिक्सल के सोनी के दो IMX386 कैमरे होंगे। वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा।
कनैक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटुथ v4.2, NFC, GPS/A-GPS और 2730mAh की बैटरी होगी जो 15W वाले टर्बो चार्जर को सपोर्ट करेगी।