भारत में शुरु हुई मोटो X4 (6जीबी) स्मार्टफोन की बिक्री

2/1/2018 12:36:37 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी मोटोरोला ने हाल ही अपने मोटो X4 स्मार्टफोन के 6जीबी वेरियंट को लांच किया है, जिसकी कीमत 24,999 रुपए है। वहीं, अब यह स्मार्टफोन आज से ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इसके अलावा ग्राहक इस स्मार्टफोन को मोटो हब द्वारा भी खरीद सकते हैं। 

 

मोटो एक्स4 की फीचर्

डिस्प्ले  5.2 इंच (1440 x 720 pixels
प्रोसैसर  2.2 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन 630 प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  2टीबी
रियर कैमरा  12MP, 8MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड ओरियो 8.0
कनैक्टिविटी  सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटुथ और GP

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static