12MP कैमरे से लैस मोटो ने लांच किया नया स्मार्टफोन

10/25/2017 1:07:45 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटो ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Moto Z (2018) के नाम से लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 युआन रखी है। वहीं, कलर वेरियंट की बात करेें तो यह फोन केवल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। फोन के डिज़ाइन के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में ब्रश्ड मेटल बेक डिज़ाइन दिया गया है और इसके चारों ओर ऐन्टेना लाइन दी गई है।

 

मोटो ज़ी 2018 के फीचर्स

डिस्प्ले  5.5 इंच
प्रोसैसर  स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर
 रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  128G
माइक्रोएसडी  कार्ड  2टीबी
रियर कैमरा  12MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  2730mAh
अॉपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट
कनेक्टिविटी  4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static