भारत में लॉन्च हुआ moto g31 स्मार्टफोन, इस दिन से शुरू होगी बिक्री

11/29/2021 12:48:10 PM

गैजेट डेस्क: मोटोरोला ने आखिरकार अपने नए moto g31 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के 4GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है, वहीं 6GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को ग्राहक 14,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस फोन को सबसे पहले 6 दिसंबर से ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया जाएगा।

6.4 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले
मोटोरोला का यह नया फोन 6.4 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले के साथ लाया गया है और इसके रियर में ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिनमें से मेन कैमरा 50MP का है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का ही मैक्रो विजन कैमरा मौजूद है।
PunjabKesari
सुरक्षा के लिए दिया गया खास सॉफ्टवेयर
इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसैसर मिलता है और इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। सुरक्षा के लिए इस फोन में थिंक शील्ड सॉफ्टवेयर कंपनी से ही मिलता है।

PunjabKesari
20W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट
इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 36 घंटों का बैटरी बैकअप देगी। यह फोन 20W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन के डिजाइन को वाटर रिपेलेंट बनाया गया है यानी गलती से भी अगर इस पर पानी पड़ता है तो यह ऐसा होने पर भी खराब नहीं होगा। इसका वजन 180 ग्राम है और यह 8.4mm पतला है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static