100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया पेटीएम एप्प

12/27/2017 4:03:07 PM

जालंधरः  पेटीएम एप्प यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है। इसका अंदाजा गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इसकी इंस्टॉल संख्या से लगाया जा सकता है। दरअसल, पेटीएम एप्प को 100 मिलियन यानी 10 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। इस बारे में पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Deepak Abbot ने कहा कि, “हम इस 100 मिलियन डाउनलोड मार्क को पार करके खुश है। यह उपलब्धि हमें और मजबूत करेगी क्योंकि हम भारत को एक डिजिटल इकोनॉमी बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।"

 

आपको बता दें कि पेटीएम से यूजर्स ऑनलाइन रिचार्ज, बिल का भुगतान जैसे कई काम कर सकते हैं। पेटीएम एप से मूवी टिकट, बस टिकट और मैट्रो कार्ड रिचार्ज भी किया जा सकता है। इसके अलावा, यूजर्स चाहे तो बिना मोबाइल नंबर दर्ज किए QR कोड को स्कैन करके किराना स्टोर, लोकल टैक्सी , ऑटो किराया, पेट्रोल पंप, सिनेमा, रेस्तरां आदि में भी आसानी से भुगतान कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static