बजट के दौरान ट्विटर पर पोस्ट हुए 14 लाख से ज्यादा टवीट्स

2/4/2018 4:10:12 PM

जालंधर- माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर को दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं बताया जा रहा है कि 26 जनवरी से दो फरवरी के बीच बजट से संबंधित 14 लाख बातचीत दर्ज की गई है। ट्विटर ने एक बयान में कहा, “बजट भाषण खत्म होने के तुरंत बाद ट्विटर पर राजनीतिज्ञों, प्रसिद्ध हस्तियों और जनता ने बजट के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। ट्विटर पर एक फरवरी, रात 2.30 बजे तक 83,000 से ज्यादा ट्वीट्स किए गए।”

 

बता दें कि वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर, ट्विटर ने भारतीयों को बजट 2018 के भाषण का सीधा प्रसारण किया था और उसके बाद अपने यूजर्स के लिए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के साथ बजट चर्चा पर लाइव प्रश्नोत्तर का कार्यक्रम रखा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static