मोबाइल वॉलेट PhonePe ने FreeCharge के साथ की साझेदारी

1/13/2018 11:19:46 AM

जालंधरः मोबाइल वॉलेट एप्प फोन पे ने अग्रणी वॉलेट कंपनी ‘फ्री चार्ज’ के साथ साझेदारी की है। जिसके तहत ‘फोन पे’ अब अपने 4.5 करोड़ से अधिक यूजर्स को अपने मौजूदा ‘फ्री चार्ज’ वॉलेट को ‘फोन पे’ एप्प से लिंक करने की सुविधा प्रदान करेगी। 

 

‘फोन पे’ के बैंकिंग प्रोडक्ट्स और रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख हेमंत गाला ने कहा, “‘फ्री चार्ज’ के साथ भागीदारी से हम हमारे ग्राहकों को ‘फोन पे’ एप के अंदर ही अपने ‘फ्री चार्ज’ वॉलेट का उपयोग करने का विकल्प प्रदान करते हैं।”

 

वहीं, ‘फ्री चार्ज’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संग्राम सिंह ने कहा, “हम इस साझेदारी से बेहद उत्साहित हैं, जो ‘फ्री चार्ज’ ग्राहकों को कई ऑफलाइन और ऑनलाइन पार्टनर में खरीदारी करने में सक्षम बनाता है खासकर फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, ईवे और जाबांग जैसे लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स जिनसे ‘फोन पे’ ने विशेष रूप से करार किया है। 
र्ल्ड प्रमुख है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static