रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ MIUI 9.2.5.0 OTA अपडेट

3/8/2018 2:49:45 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन के लिए MIUI 9.2.5.0 OTA अपडेट को जारी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉल्यूम को लेकर आ रही समस्या को ठीक करने के लिए शाओमी ने इस अपडेट को रोल आउट किया है। याद दिला दें कि पिछले महीने, कंपनी ने MIUI 9.2.4 ओटीए अपडेट के माध्यम से Redmi Note 5 Pro पर फेस अनलॉक फीचर पेश किया था। 

 

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के फीचर्स

डिस्प्ले  5.99 इंच (2160 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर   क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसैसर
रैम  4GB, 6GB
इंटर्नल  स्टोरेज   4GB
रियर कैमरा  12MP, 5MP
फ्रंट कैमरा  20MP
बैटरी  4,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS, डुअल सिम और माइक्रो USB पोर्ट 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static