Mitashi ने भारत में लांच किए 4k स्मार्ट LED TVs
7/25/2017 5:14:34 PM

जालंधर - इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Mitashi ने नए 4k अल्ट्रा HD स्मार्ट LED TVs को भारत में लांच कर दिया है। इन TVs को 55 इंच और 65 इंच साइज में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि 3840×2160 रेसोलुशन पर काम करने वाले यह टीवीज शार्पर इमेज पेश करेंगे। एंड्रॉयड ओ.एस पर आधारित इन टीवीज में आप प्ले स्टोर से एप्स डाउनलोड कर आसानी से यूज कर सकते हैं।
WiFi, HDMI और USB पोर्ट्स देने के साथ कंपनी ने इनमें एयर माउस भी दिया है जो नेविगेशन को काफी आसान बना देगा। 1 GB RAM के साथ इन टीवीज में 8 GB इंटरनल मेमोरी दी है जिसमें आप फाइल्स आदि को सेव कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन टीवीज को आप रिमोट से चलाने के अलावा भी अपने स्मार्टरफोन से यूज कर सकते हैं। कीमत की बात की जाए तो टीवीज के 55 इंच मॉडल की कीमत 67,990 रुपए वहीं 65" इंच मॉडल की कीमत 1,29,990 रुपए रखी गई है।