Microsoft अलग से बनाएगी AI division

7/10/2017 5:25:14 PM

जालंधरः माइक्रसॉफ्ट कई तरफ से अपने कई प्रोजेक्ट में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का हिस्सा बना है। अब माइक्रसॉफ्ट आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की एक अलग से डिजाइन बनाने जा रही है। कंपनी के चीन बड़े डिजाइन (विंडोज, ऑफिस, क्लाउड) के बाद अब चौथी डिजाइन बनेगी। जिसमें 5000 कंप्यूटर वैज्ञानिक, इंजीनियरों काम करेंगे।

कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व को समझते हुए यह फ़ैसला लिया है क्योंकि ए. आई. में आए सुधार के साथ कंप्यूटर प्रोडक्टस में भी सुधार देखने को मिलेगा। इस डिपार्टमैंट में कोर्टाना, बींग, ऐंबीऐंट कम्प्यूटिंग और रोबोटिक्स की टीम काम करेगी। गिक वायर की इस पर प्रतिक्रिया यह थी कि कंपनी की तरफ से अब जिस तरह अपना ध्यान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ किया जा रहा है, इस से पहले 90 के दशक में कंपनी ने इंटरनैट पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static