1 दिसंबर को लांच होगा माइक्रोसॉफ्ट Surface Pro LTE

11/2/2017 2:55:01 PM

जालंधरः टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने लंदन में आयोजित फ्यूचर डिकोडेड इवेंट के दौरान अपने नए Surface Pro की लांचिंग तारीख का ऐलान किया है। कंपनी अपने नए Surface Pro को 1 दिसंबर को लांच करेगी। वहीं, इसकी कीमत की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट Surface Pro LTE की शुरूआती कीमत 93,900 रुपए होगी। 

 

माइक्रोसॉफ्ट Surface Pro LTE के फीचर्स

डिस्प्ले   12.3 इंच (रेजल्यूशन 2736 x 1824 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  Intel Core i5 प्रोसैसर (2,6GH)
रैम  4GB/8GB
इंटर्नल  स्टोरेज  128GB/256GB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा    5MP
ऑपरेटिंग  सिस्टम  विंडोज 10
कनैक्टिविटी  LTE, ब्लूटूथ 4.1और वाई-फाई (802.11) सपोर्ट

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static