भारत में लांच हुआ माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो, कीमत 64,999 रुपए

2/22/2018 1:05:27 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने आज सर्फेस प्रो को भारत में लांच कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो को बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस में बेहतरी के साथ पेश किया गया है। इस सर्फेस प्रो का डिजाइन पुराने सर्फेस प्रो की तरह ही है। 

 

Microsoft Surface Pro

 

माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस लांच के समय एक ब्लॉग पोस्ट में कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट Panos Panay ने कहा कि इसे अंदर से बदल दिया गया है। “हम 800 मीटर से अधिक नए कस्टम भागों के साथ हर मिलीमीटर का अनुकूलन कर चुके हैं और डिवाइस के अंदर 99% अंतरिक्ष का उपयोग करते हैं – ताकि लोगों को वास्तव में काम करने और किसी भी समय, कहीं भी बनाने की आवश्यकता हो सके।

 

कीमतः

माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो के बेस वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपए जो कि Core m3, 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, Core i5 में 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की कीमत 79,999 रुपए और इसके 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज की कीमत 1,06,999 रुपए है। साथ ही Core i7 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,33,999 रुपए है। साथ ही इसके टॉप-एंड मॉडल की कीमत 1,82,999 रुपए और इसमें 16जीबी रैम व 512जीबी स्टोरेज दी गई है।

 

बिक्रीः

उपभोगक्त नए सर्फेस प्रो को ऑनलाइन माइक्रोसॉफ्ट (अमेजन और फ्लिपकार्ट) के साथ क्रोमा, रिलायंस, विजेय सेल्स के साथ ऑथोराइज्ड रिटेलर्स से खरीद सकते हैं।

 

स्पेसिफिकेशनः

स्पेसिफिकेशन के मामले में सर्फेस प्रो में 12.3-इंच की पिक्सलसेंस डिसप्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2736×1824 पिक्सल्स है। सर्फेस प्रो 4जीबी, 8जीबी और 16जीबी रैम के साथ 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी एसएसडी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा 1080p वीडियो कॉलिंग सपोर्ट और विंडोज Hello face ऑथिन्टिकेशन कैमरा के साथ आता है। इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा है।

 

लैपटॉप में 13.5 घंटे की बैटरी लाइफ मौजूद है। माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो फुल साइज यूएसबी 3.0 पोर्ट, माइक्रएसडीXC कार्ड रीडर, सर्फेस कनेक्ट, 3.5एमएम हैडफोन जैक, मिनी डिसप्ले पोर्ट, और कवर पोर्ट के साथ आता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static