Microsoft का यह नया स्मार्ट स्पीकर अाज बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

10/22/2017 5:05:56 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का नया स्मार्ट स्पीकर अाज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी के इस नए स्पीकर का नाम इनवोक है और इसकी कीमत 199.95 डॉलर (लगभग 13,010 रुपए) है।  

 

एक रिपोर्ट में कहा गया, "द हार्मन कार्डन 'इनवोक' माइक्रोसॉफ्ट का अमेजन इको और गूगल होम स्मार्ट स्पीकर्स को जवाब है, जो 22 अक्टूबर से उपलब्ध होगा"।

 PunjabKesari
इसके साथ माइक्रोसॉफ्ट अपने डिजिटल असिस्टेंट को कारों, थर्मोस्टेट समेत ज्यादा से ज्यादा डिवाइसों में शामिल करने में जुटी है। इस दौरान सॉफ्टवेयर दिग्गज ने एचपी के साथ भी एक दूसरे कोर्टाना आधारित स्पीकर के लिए साझेदारी की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static