माइक्रोमैक्स ने लांच किया नया Bolt Q3001 स्मार्टफोन
12/18/2017 12:24:16 PM

जालंधरः घरेलू स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स ने अपनी बोल्ट सीरीज़ का नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को माइक्रोमैक्स Bolt Q3001 के नाम से पेश किया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत व उपलब्धता के बारें में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 4 इंच की टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर SC7731 चिपसेट प्रोसैसर दिया गया है। इस फोन में 4जीबी रैम और 32जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। कनैक्टिविटी की बात करें तो, स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस, वीओएलटीई और 4जी जैसे फ़ीचर हैं। वहीं फोन को पावर देने के लिए इसमें 1400 एमएएएच की बैटरी दी गई है।