माइक्रोमैक्स ने लांच किया 999 रुपए में Bharat-2 Ultra 4Gस्मार्टफोन

10/25/2017 10:46:54 AM

जालंधरः भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के साथ मिलकर आज अपने नए 4G स्मार्टफोन Bharat-2 Ultra को बाजार में पेश कर दिया है। इस फोन की कीमत 2,899 रुपए रखी गई है, लेकिन यह अापको महज 999  रुपए में पडेगा। इस फोन को खरीदने के बाद खरीददार को 36 महीनों तक के लिए हर महीने 150 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। जिसमें 18 महीनों के बाद यूजर्स को 900 रुपए का कैशबैक मिलेगा और बाकी के 18 महीनों के बाद 1000 रुपए का कैशबैक और मिलेगा। इसे कंपनी नवंबर महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। 

 

Bharat-2 Ultra के फीचर्सः

 डिस्प्ले        4 इंच  
 प्रोसैसर  क्वाड-कोर 1.3GHz प्रोसैसर
 रैम    512 MB/4GB
 रियर कैमरा   2MP
 फ्रंट कैमरा    0.3MP
 बैटरी       1,300mAh

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static