शाओमी ने 16GB RAM के साथ भारत में लॉन्च किए अपने दो नए लैपटॉप

8/27/2021 12:09:34 PM

गैजेट डेस्क: शाओमी ने अपने दो नए लैपटॉप Mi NoteBook Ultra और Mi Notebook Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनकी खासियत है कि इन्हें 11वीं जेनरेशन के इंटेल प्रोसैसर्स के साथ लाया गया है और ग्राफिक्स के लिए इनमें इंटेल Iris Xe GPU मिलता है। डिस्प्ले साइज की बात करें तो Mi NoteBook Ultra में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जबकि Mi NoteBook Pro में 14 इंच की डिस्प्ले मिलती है। दोनों लैपटॉप में बैकलाइट कीबोर्ड मौजूद है।

Mi NoteBook Ultra, Mi NoteBook Pro की कीमत
Mi NoteBook Ultra के कोर आई5 प्रोसैसर और 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 59,999 रुपए रखी गई है, जबकि आई5 प्रोसैसर के साथ 16 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपए बताई गई है। इनके अलावा कोर आई7 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 76,999 रुपए है।

बात अगर Mi NoteBook Pro की करें तो इसके 8 जीबी रैम और कोर आई5 प्रोसैसर वाले वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपए रखी गई है और कोर आई5 प्रोसैसर के साथ 16 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए बताई गई है। टॉप वेरियंट कोर आई7 और 16 जीबी रैम के साथ आता है जिसकी कीमत 72,999 रुपए है। Mi NoteBook Ultra और Mi Notebook Pro दोनों लैपटॉप की बिक्री 31 अगस्त से होगी।

Mi NoteBook Ultra की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

15.6 इंच, (3200x2000 पिक्सल रिजॉल्यूशन), रिफ्रेश रेट 90Hz

प्रोसैसर

इंटेल कोर i7-11370H

रैम

16GB, DDR4

स्टोरेज

512 जीबी तक की NVMe SSD

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज 10 होम

ग्राफिक्स

इंटेल Iris Xe ग्राफिक्स

खास फीचर्स

HD वेबकैम, ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन, दो स्पीकर्स के साथ DTS ऑडियो की सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, कीबोर्ड बैकलाइट के साथ तीन ब्राइटनेस मोड्स, 70Whr की बैटरी से 12 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा

कनैक्टिविटी

Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, एक थंडरबोल्ट 4 पोर्टस, HDMI पोर्ट, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाईप-ए पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक


Mi NoteBook Pro की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

14 इंच की 2.5K

प्रोसैसर

इंटेल i7

रैम

16GB

स्टोरेज

512 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज 10 होम

ग्राफिक्स

इंटेल Iris Xe ग्राफिक्स

खास फीचर्स

दो स्पीकर्स के साथ DTS ऑडियो का सपोर्ट, 56Whr की बैटरी से 11 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा

कनैक्टिविटी

Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, एक थंडरबोल्ट 4 पोर्टस, HDMI पोर्ट, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाईप-ए पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static