एमजी मोटर और टाटा पॉवर ने मिल कर चेन्नई में लगाया 50 kW का EV चार्जिंग स्टेशन

2/28/2021 11:11:45 AM

ऑटो डैस्क: कार निर्माता कंपनियां एमजी मोटर और टाटा पॉवर ने साथ मिल कर चेन्नई में 50 किलोवाट का सुपरफास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू कर दिया है। एमजी मोटर ने अपने सहयोगियों के साथ अब तक भारत के 17 शहरों में 22 सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं। एमजी मोटर ने चार्जिंग स्टेशन दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु जैसे प्रमुख महानगरों और अहमदाबाद व नागपुर जैसे टियर-2 शहरों में भी स्थापित कर दिए हैं।

इस सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन पर एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी को 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि वे अपने ग्राहकों के लिए चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने पर काम कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि नया ईवी चार्जिंग स्टेशन शहर में टिकाऊ, तकनीक से प्रेरित भविष्य बनाने में मदद करेगा, वहीं टाटा पॉवर न्यू बिजनेस सर्विसेज के प्रमुख राजेश नाइक ने इस मौके पर कहा है कि वे चेन्नई चार्जिंग स्टेशन को शुरू करके एमजी मोटर इंडिया के साथ अपनी मजबूत पार्टनरशिप को बरकरार रखने के लिए रोमांचित हैं। हम अपने ग्राहकों को एक सहज चार्ज अनुभव प्रदान करना जारी रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static