भारत में 7 नवंबर को Mercedes लांच करेगी अपनी ये दो शानदार कारें
10/31/2017 2:25:57 PM
जालंधर- दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज भारत में अपनी दो नई लग्जरी कारों को लांच करने वाली है। कंपनी ने घोषणा की है कि एएमजी सीएलए 45 और एएमजी जीएलए 45 नामक इन दो कारों को 7 नवंबर 2017 को लांच किया जाएगा। माना जा रहा है कि दोनों ही कारों में बेहतरीन लुक के साथ दमदार इंजन दिया है। हांलाकि अभी तक मर्सिडीज की तरफ से अपनी इन दोनों कारों की कीमतों को कोई खुलासा नही किया है।

इंजन
मर्सडीज़-एएमजी सीएलए 45 और एएमजी जीएलए 45 दोनों कारों में कंपनी ने 2-लीटर का इन-लाइन 4, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन एएमजी स्पीडशिफ्ट डीसीटी 7-स्पीड स्पोर्ट्स ट्रांसमिशन से लैस है।
कार में लगा इंजन 375 bhp पावर और 475 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने दोनों ही कारों में एएमजी परफॉर्मेंस 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया है जो कार के पावर को बेहतर तरीके से डिस्ट्रिब्यूट करता है।

डिजाइन
इन दोनों कारों के 2017 मॉडल में कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ बेहतरीन ब्लैक पेंट किया गया है। कारों पर ग्रफिक्स के साथ पीले रंग से बंपर और पिछले बंपर पर हाईलाइट किया गया है। कंपनी ने कार में रियर स्पॉइलर के साथ भी पीले रंग के हाईलाइट दिए है।

इंटीरियर
कार के केबिन में एएमजी स्टाइल का इंटीरियर दिया गया है और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ ब्लैक लैदर सीट कवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार में लगा इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो और मिरर लिंक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


